गाँव वालो ने जिताई ज़िंदगी की जंग
अपनी अपनी जान सबको प्यारी होती है चाहे वो इंसान हो या जानवर। कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के देवास जिले के एक गाँव में जंगल से गुज़रते हुए ये महाशय एक बड़े कुए में जा गिरे। जंगल के राजकुमार की किस्मत अच्छी थी ये सीधे पानी में नही पहुचे।  कुए में  गिरने के बाद इन्होने  वहा भी अपने लिए  एक ठिया तलाश लिया - चुनाव हारने वाले उन  नेताओ की तरह, जो संगठन में अपना ठिया कबाड़ लेते है। 
इस ठिये पर बैठकर सरकार काफी देर तक गुर्राते रहे तब जाकर पास के खेत पर काम कर रहे लोगो को इनकी ख़बर लगी। फ़िर तो देखते ही देखते लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। हमेशा डराने वाले इस तेंदुए को मुसीबत में देखकर पहले तो गाँव के लोग खूब खुश हुए मगर बाद में इन्हे मौत  के कुए से निकालने की जुगाड़ बिठाने लगे।
वन विभाग वालो को भी बुलाया गया मगर उनको भी ये समझ में नही आ रहा था की आख़िर इन महाशय को यहाँ से निकाले कैसे ?  तभी बारिश भी शुरू हो गई .......
आखिरकार जुगाड़ जमाने में माहिर ग्रामीण प्रतिभाओं ने इसका हल भी निकाल ही लिया। आप भी देखिये  कि किस चतुराई से उन्होंने इस छोटे तेंदुए को मौत के कुए से निकालकर वन विभाग के हवाले किया  
  
Saturday, May 23, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
बहुत सही..मान गये!!
ReplyDeleteare vah bahut badiya.
ReplyDelete